लॉकडाउन पर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मीम, लिखा- 'मोदी जी लोग ऐसे नहीं मानेंगे, ये चाहते हैं 21 दिन में पैसा डबल'

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। 24 मार्च को रात 8 बजे उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह बात कही। मोदी जी का भाषण खत्म होता इससे पहले ही लोग सड़कों और किराने की दुकानों पर इकठ्ठा हो गए और अगले 21 दिन के लिए खाने-पीने का सामान स्टॉक करने निकल पड़े। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने पूरे मामले को सोशल मीडिया पर फनी टर्न देने की कोशिश की। 


कार्तिक ने शेयर किया मीम: कार्तिक ने लॉकडाउन की बात को सीरियसली न लेने वाले लोगों पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर एक फनी मीम शेयर किया और यह कहने कोशिश की कि लोग घरों में रहने की बात तभी मानेंगे और बाहर जमावड़ा नहीं लगाएंगे जब उन्हें कहा जाए कि घर में रहने पर उनके पैसे डबल हो जाएंगे। कार्तिक ने अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा-फेरी 2' की एक तस्वीर शेयर की जिसमें अक्षय की जगह एडिट करके उनका चेहरा लगाया गया है और उसपर लिखा है-मोदी जी, ये लोग ऐसे नहीं मानेंगे, ये सुनना चाहते हैं 21 दिन में पैसा डबल। कार्तिक के इस मीम पर फैन्स ने भी फनी कमेंट किए और लिखा-नहीं माने तो 21 दिन में आईसीयू के केस डबल। 





 


 

 



 

 


 



 

 

 



 

 



 

 

 



21 din mein Paisa Double


A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on 





मोदी कर चुके कार्तिक की तारीफ: इससे पहले कोरोना लॉकडाउन के बावजूद देश में कुछ लोग घर में नहीं रुक रहे थे जिसपर कार्तिक ने प्यार का पंचनामा स्टाइल में ढाई मिनट का मोनोलॉग 'कोरोना स्टॉप करो न' शेयर किया था। इस मोनोलॉग में उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की थी जिसकी बाद में मोदी जी ने भी तारीफ करते हुए उसे ट्विटर पर शेयर किया था। कार्तिक के वीडियो को 24 घंटे में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे। 


Popular posts
नवा रायपुर के 150 खाली फ्लैटों में बनाया जाएगा क्वरैंटाइन सेंटर, पूरे परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज
चंपारण में फंसे हैं गुजरात से आए 94 श्रद्धालु, सीएम की पत्नी ने कराया भोजन, मास्क और दवाइयों का इंतजाम
खाली समय में ताहिरा ने पहली बार की कुकिंग, कहा- '21 दिन बाद हम सबके पास एक अलग करियर चॉइस होगी'
मुख्यमंत्री बघेल सड़कों पर निकले, सब्जी बाजार में लोगों से कहा- घर पर रहना मुश्किल, लेकिन जिम्मेदारी समझें; जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ति होंगी
Image