लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में बनाए गए अस्थाई बाजार का दौरा करने निकले। उन्होंने रावांभाठा और आउटडोर स्टेडियम के सब्जी मार्केट का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों से राशन, सब्जियों की स्थिति की ली। उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि घरों में रहना मुश्किल होता है लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी। सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य के सभी जिलों में आवश्यकतानुसार चिकित्सक और विशेषज्ञों की अस्थाई संविदा नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए सभी जिला कलेक्टर अधिकार दिया गया है।
लॉकडाउन के बीच बढ़ती कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीमें कार्रवाई कर रही हैं। अफसर दुकानों पर जाकर जरूरी सामान की कीमत पूछ रहे हैं। होटल और रेस्टोंरेंट सील कर दिए गए हैं। सरकार के आदेश के बाद अब इस महीने मकान मालिक किराएदारों से किराया वसूल नहीं कर सकेंगे। रायपुर, बिलासपुर समेत 7 जिलों में यह आदेश लागू कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में सोमवार तक कुल 8 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन ब्रिटेन से लौटे हैं।

गरीबों को राहत
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा और रायगढ़ में मकान मालिक इस महीने किराएदारों से किराया नहीं ले पाएंगे। जिला कलेक्टरों ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया- मजदूरी करने वाले लोगों से मकान मालिक किराया न मांगें और न ही उन्हें परेशान करें। आदेश न मानने वाले मकान मालिकों की शिकायत एसडीएम से की जा सकती है। दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 हजार का जुर्माना देना होगा।
दूसरे राज्यों से आए लोगों की 3 मीटर दूर से जांच
बस्तर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। मेकॉज में अभी ऐसे कई लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं जो दूसरे राज्यों से आए हैं। इनकी जांच स्पेशल वॉर्ड में की जा रही है। भास्कर टीम जब यहां पहुंची तो कुछ मरीजों का चेकअप हो रहा था। डॉक्टर मरीज से तीन मीटर दूर रहकर चेकअप कर रहे हैं।
रेस्टोरेंट पर कार्रवाई

कालाबाजारी की शिकायतों के बाद सरकार सख्त हो गई है। रायपुर, रायगढ़, महासमुंद में कलेक्टर समेत अफसरों की टीम सड़कों पर उतरी। महासमुंद में पांच दुकानें सील कर दी गईं। रायपुर में पिछले दरवाजे से खाना बेचने वाले रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई।
लंदन से लौटे तीन लोग संक्रमित
ब्रिटेन से कुल 73 लोग छत्तीसगढ़ आए हैं। इनसे संबंधित तमाम जानकारी संबंधित जिलों के कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ को दे दी गई है। इन सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। ब्रिटेन से लौटे तीन लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।
दूसरे देशों से करीब 2500 लोग राज्य पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, विदेश से करीब 2500 लोग छत्तीसगढ़ आए हैं। इनकी लिस्ट भी संबंधित जिला प्रशासन को भेज दी गई है। सभी लोगों और उनके परिजनों को क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। राज्य में कोरोना के अभी तक 9921 संदिग्ध मिले हैं। 6241 लोग क्वारैंटाइन हैं।