नवा रायपुर के 150 खाली फ्लैटों में बनाया जाएगा क्वरैंटाइन सेंटर, पूरे परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण के आपात स्थिति से निपटने के लिए शासन ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। अस्पतालों के अलावा नवा रायपुुर स्थित सेक्टर-16 के नए व खाली फ्लैटों में क्वारैंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी है। सेक्टर-16 में डेढ़ सौ से अधिक फ्लैट बनकर तैयार हैं। हाउसिंग बोर्ड ने अभी तक इसका पजेशन मकान मालिकों को नहीं दिया है। ऐसे में खाली व नए फ्लैट को आसानी से क्वारंटाइन सेंटर बनाने का फैसला राज्य शासन की ओर से लिया गया है।


नवा रायपुर विकास प्राधिकरण एनआरडीए को जल्द से जल्द पूरी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके तत्काल बाद सेक्टर-16 तक पाइप लाइन बिछाकर यहां पानी सप्लाई की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही पूरे परिसर की साफ-सफाई करते हुए कोने-कोने को सैनिटाइज किया जा रहा है। एनआरडीए ने 40 लोगों की टीम को यहां तैनात कर दिया है, ताकि क्वारंटाइन सेंटर बनाने के दौरान किसी तरह की खामी ना रहे। अफसरों ने बताया कि सेक्टर-16 स्थित इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। बिल्डिंग को सैनिटाइज कर दिया गया है।



सर्वे के बाद चुना सेक्टर-16 क्योंकि यहां पहुंचना आसान
सेक्टर-16 को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चयनित करने से पहले पूरे नवा रायपुर का सर्वे किया गया। सुरक्षित जगह की तलाश करने के बाद सेक्टर-16 के फ्लैट को चयनित किया गया। सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रीक सीबीडी के पास सेक्टर-16 में हाउसिंग बोर्ड ने मल्टीस्टोरी फ्लैट का निर्माण किया है। चूंकि अभी सीबीडी में कोई भी स्टोर शुरू नहीं हो सका है, इसलिए यह क्षेत्र पूरी तरह से आइसोलेटेड है। रहवासी सेक्टरों से दूर रहने के कारण सेक्टर-16 के फ्लैट को क्वारैंटाइन सेंटर बनाने पर सहमति बनी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए ही यहां पूरी तैयारी की जा रही है।


2 होटल, 4 सरकारी भवनों में 80 क्वारंटाइन में
राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रविवार को तीन नए क्वारंटाइन सेंटर शुरू कर दिए गए हैं। वन विभाग के विधानसभा रोड स्थित स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और कृषि विश्वविद्यालय के एक भवन को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया। इसे मिलाकर शहर में क्वारंटाइन के लिए 2 होटल और 4 सरकारी भवन हो गए हैं।



जरूरत पड़ने पर तुरंत शुरू होगा इस्तेमाल
अगर ऐसी आपात स्थिति आती है कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है और अस्पताल के विकल्प की जरूरत होगी, तो इस इमारत का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जरूरत के सारे संसाधन उपलब्ध हैं। यहां 96 सिंगल रूम हैं। खास बात यह है कि यह इमारत पूरी नहीं थी। इसका काम जल्द खत्म कराकर क्वारंटाइन रूम के लिए उपयोग करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्विट कर इस बारे जानकारी दी है।


Popular posts
लॉकडाउन पर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मीम, लिखा- 'मोदी जी लोग ऐसे नहीं मानेंगे, ये चाहते हैं 21 दिन में पैसा डबल'
चंपारण में फंसे हैं गुजरात से आए 94 श्रद्धालु, सीएम की पत्नी ने कराया भोजन, मास्क और दवाइयों का इंतजाम
खाली समय में ताहिरा ने पहली बार की कुकिंग, कहा- '21 दिन बाद हम सबके पास एक अलग करियर चॉइस होगी'
मुख्यमंत्री बघेल सड़कों पर निकले, सब्जी बाजार में लोगों से कहा- घर पर रहना मुश्किल, लेकिन जिम्मेदारी समझें; जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ति होंगी
Image