राशन, सब्जियों सहित जरूरी खाद्य पदार्थों के दाम तय, एमआरपी से अधिक पर बेचने पर होगी कार्रवाई

लॉकडाउन में जरूरी सामान की मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कारोबारियों के लिए लक्ष्मण रेखा तय कर दी गई है। राशन, सब्जियों सहित जरूरी सेवाओं को लॉकाडाउन में छूट दी गई है लेकिन मौके का कारोबारी फायदा उठाकर मुनाफाखोरी कर रहे थे। लगातार आ रही शिकायत पर कलेक्टर ने इस पर रोक लगाने को कहा है। इसके लिए दैनिक उपयोग के सामान की दर निर्धारित करा दी है।



अनुविभागीय दंडाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कारोबारियों को निर्धारित रेट पर ही सामानों को बेचने को कहा है। पैकेट वाले सामान को एमआरपी से अधिक दर पर बेचने पर तत्काल दुकानों को सील किया जाएगा। वहीं फुटकर व्यापारी चावल 25 किलो, आटा 10 किलो और दाल 5 किलो से अधिक किसी को नहीं बेचेंगे। इसके साथ ही निराश्रित लोगों के लिए निःशुल्क होम डिलीवरी सेवा शुरू की गई है। वहीं आम लोगों से 10 रुपए होम डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा। दैनिक भास्कर ने शुक्रवार को ही लॉकडाउन में मुनाफाखोरी शुरू होने का मामला प्रमुखता से उठाया था। प्रशासन ने इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी सामान के रेट तय करते हुए अपनी-अपनी टीम को इस पर नजर रखने को कहा है।



आलू 35 और दाल 120 में बेच रहे थे
लॉकडाउन के चार दिन में ही कारोबारियों का अमानवीय चेहरा सामने आने लगा था। कई कारोबारी मौका फायदा उठाने में लग गए थे। आलू 30 से 35 रुपए किलो बिकने लगा था। तीन दिन में ही बीस ट्रक से अधिक केवल आलू व प्याज बिक चुका था। लोग लॉकडाउन आगे बढ़ने के अंदेशा पर जरूरत से अधिक आलू, प्याज खरीद रहे थे। तीन चार दिन में यही स्थिति अरहर दाल की थी। 80 से 90 रुपए किलो की अरहर दाल 120 रुपए किलो तक बेच रहे थे।



अब आलू 25, प्याज 30 रु. किलो तक
राशन की तरह सब्जियों के भी रेट तय कर दिए गए हैं। आलू 25 रुपए, प्याज 30 रुपए, लहसुन 80, हरी मिर्च 50, भिंडी 35 , पत्ता गोभी 20, बैगन 20, फूल गोभी 25, सेम 30, परवल 35, कुंदरू 35, लौकी 10, शिमला मिर्च 45, प्याज भाजी 15, मेथी भाजी 30 ,भाजी हरा पालक 15, मूली 15 रुपए, गाजर 25,15 मटरफली 30, बरबट्टी 25 रूपए, करेला 40 रुपए, अदरक 75 रुपए, खीरा 15 रुपए लाल भाजी 15 रुपए, चुकंदर 35 रुपए, धनिया पत्ती हरा 40 रुपए प्रति किलो।



दैनिक सामग्री के यह रेट किए गए हैं निर्धारित
दैनिक उपभोग के वस्तुओं के निर्धारित दर- चावल मोटा 30 रुपए, चावल पतला 45 रुपए, चावल जीराफुल 70 रुपए, गेंहू 28 रुपए, गेंहू आटा 40 रुपए, अरहर दाल 100 रुपए, चना दाल 70 रुपए, मूंग दाल 120 रुपए, उड़द दाल 90 रुपए, मसूर दाल 75 रुपए, चना 55 रुपए, मटर 65 रुपए, सोया पाउच तेल 110 रुपए, सरसों तेल 115 रुपए, शक्कर 40 रुपए, गुड़, 45 रुपए, बेसन 85 रुपए, मैदा 80 रुपए, सूजी 80 रुपए, सोयाबीन बड़ी 75 रुपए, नमक 20 रुपए, दूध 40 रुपए लीटर।


Popular posts
नवा रायपुर के 150 खाली फ्लैटों में बनाया जाएगा क्वरैंटाइन सेंटर, पूरे परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज
लॉकडाउन पर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मीम, लिखा- 'मोदी जी लोग ऐसे नहीं मानेंगे, ये चाहते हैं 21 दिन में पैसा डबल'
चंपारण में फंसे हैं गुजरात से आए 94 श्रद्धालु, सीएम की पत्नी ने कराया भोजन, मास्क और दवाइयों का इंतजाम
खाली समय में ताहिरा ने पहली बार की कुकिंग, कहा- '21 दिन बाद हम सबके पास एक अलग करियर चॉइस होगी'
मुख्यमंत्री बघेल सड़कों पर निकले, सब्जी बाजार में लोगों से कहा- घर पर रहना मुश्किल, लेकिन जिम्मेदारी समझें; जल्द डॉक्टर्स की नियुक्ति होंगी
Image